जमाबंदी क्या है ? ( विल्सन ग्लौसरी के अनुसार)

किसी estate गांव या जिला के राजस्व आकलन की बंदोबस्ती का विवरण .
एक जिला या राजस्व गांव का रेंट रौल .
किसी राजस्व गांव के होल्डिंग की पंजी .
एक विवरण जो यह दर्शाता हो की भू-राजस्व लगान कितना है और इसका किस तरह से आकलन किया गया है.
किसानों के साथ वार्षिक बंदोबस्ती का राजस्व का विवरण . ( रैयतवाड़ी सेटेलमेंट में)
बंगाल(बिहार बंगाल उड़ीसा) में जमाबंदी में रैयत का नाम, उसकी जोत ,भूमि का प्रकार , उसका विस्तार, प्रति बीघा भू राजस्व, कुल लगान अन्य शेष जिसका भुगतान रैयत द्वारा जमींदार को किया जाना है का विवरण दर्ज रहता है.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कैडेस्टरल सर्वे (Cadastral Survey )

बी० टी० एक्ट / बिहार काश्तकारी अधिनियम / बंगाल काश्तकारी अधिनियम-१८८५ (bengal tenancy act / bihar tenancy act / b t act -1885)

अपना खतियान कैसे देखें (how to see your khatiyan)