अपना भू अभिलेख कैसे देखें (land record : bihar. how to see your land record)
बिहार सरकार के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक http://lrc.bih.nic.in/RoR.aspx पर आप अपने भूमि का विवरण देख सकते है . इस लिंक पर बिहार का नक्शा मिलेगा, जिसपर सभी जिले अंकित है . किसी जिले पर क्लिक करने पर एक विंडो खुलता है जिसमे सभी अंचलों के नाम रहते है. इसमें से अंचल चयन करने के बाद बांयीं ओर उस अंचल के मौजों के नाम दिखेंगे.
इसके बाद अभिलेख देखने के लिए पांच विकल्प आएंगे
यदि मौजा (राजस्व गाँव/गाँव) के समस्त रैयतों (भू-धारी/landholder) का नाम, खाता संख्या, प्लाट नम्बर जानना चाहते है तो पहले विकल्प पर क्लिक कर फिर नीचे "खाता खोजें को क्लिक करें . यदि आपको अपने जमीन का कुछ भी पता नहीं तो इस विकल्प को सलेक्ट कर अपने नाम पर दर्ज भूमी का विवरण देख सकते है , इतना ही नहीं आप इससे गाँव के किसी भी व्यक्ति द्वारा धारित जमीन का विवरण देख सकते हैं .
शेष विकल्पों में यदि आपको खाता खेसरा या रैयत का नाम पता हो तो उसे अंकित कर आप भू अभिलेख देख सकते हैं . जो निम्न रूप में देखा और प्रिंट आउट लिया जा सकता है.
सम्पूर्ण प्रक्रिया वेबसाइट पर भी बताई गयी है.
तमाम अच्छाईयों के बावजूद इस आधिकारिक वेबसाइट में कुछ खामियां भी है.
यह वेबसाइट हमें जमाबादी पंजी का विवरण उपलब्ध करता है .जबकि प्रत्येक स्थान पर खाता और खाताधारी शब्द का प्रयोग करता है . खाताधारी खतियान का विषय है . जरूरी नहीं की आज जिसका नाम जमाबादी पंजी में दर्ज है वह खतियान का खाताधारी हो. दूसरी त्रुटी यह है कि खाता नम्बर कुछ है और खाताधारी का नम्बर कुछ और . खाताधारी का नम्बर न होकर यह जमाबंदी नम्बर होना चाहिए. तीसरा अंचलाधिकारी को आपति देने की समय सीमा प्रकाशन के मात्र तीस दिन तक है . इसे समय सीमा में न बांधकर अवसरों की सीमा में बांधा जाना चाहिए था. अर्थात कोई रैयत एक या दो बार अपनी आपति दे सकता है .
इसके बाद अभिलेख देखने के लिए पांच विकल्प आएंगे
यदि मौजा (राजस्व गाँव/गाँव) के समस्त रैयतों (भू-धारी/landholder) का नाम, खाता संख्या, प्लाट नम्बर जानना चाहते है तो पहले विकल्प पर क्लिक कर फिर नीचे "खाता खोजें को क्लिक करें . यदि आपको अपने जमीन का कुछ भी पता नहीं तो इस विकल्प को सलेक्ट कर अपने नाम पर दर्ज भूमी का विवरण देख सकते है , इतना ही नहीं आप इससे गाँव के किसी भी व्यक्ति द्वारा धारित जमीन का विवरण देख सकते हैं .
शेष विकल्पों में यदि आपको खाता खेसरा या रैयत का नाम पता हो तो उसे अंकित कर आप भू अभिलेख देख सकते हैं . जो निम्न रूप में देखा और प्रिंट आउट लिया जा सकता है.
सम्पूर्ण प्रक्रिया वेबसाइट पर भी बताई गयी है.
तमाम अच्छाईयों के बावजूद इस आधिकारिक वेबसाइट में कुछ खामियां भी है.
यह वेबसाइट हमें जमाबादी पंजी का विवरण उपलब्ध करता है .जबकि प्रत्येक स्थान पर खाता और खाताधारी शब्द का प्रयोग करता है . खाताधारी खतियान का विषय है . जरूरी नहीं की आज जिसका नाम जमाबादी पंजी में दर्ज है वह खतियान का खाताधारी हो. दूसरी त्रुटी यह है कि खाता नम्बर कुछ है और खाताधारी का नम्बर कुछ और . खाताधारी का नम्बर न होकर यह जमाबंदी नम्बर होना चाहिए. तीसरा अंचलाधिकारी को आपति देने की समय सीमा प्रकाशन के मात्र तीस दिन तक है . इसे समय सीमा में न बांधकर अवसरों की सीमा में बांधा जाना चाहिए था. अर्थात कोई रैयत एक या दो बार अपनी आपति दे सकता है .
Bihar Bhumi Aadhar Mobile Link Status 2024
ReplyDelete